CPU और GPU में क्या अंतर है?

हमारे स्मार्टफोन, टैबलेट, PC और लैपटॉप आदि में CPU और GPU लगा होता है और इसका इस्तेमाल प्रोसेसिंग करने के लिए होता है। जब हम अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में कोई गेम खेल रहे होते हैं या फिर कोई नॉर्मल कम कर रहें होते हैं तो प्रोसेसिंग के लिए हमारा डिवाइस इन्हीं का इस्तेमाल करता है तो आखिर CPU और GPU में क्या अंतर होता है? यही हम इस आर्टिकल में जानेंगे:

CPU और GPU में क्या अंतर है?

CPU यानी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और GPU यानी ग्राफिक
प्रोसेसिंग यूनिट। वैसे तो दोनों ही प्रोसेसिंग यूनिट है दोनों ही एक चीज होती है जिसमें हिट सिंक लगा होता है पर यह दोनों काफी अलग तरीके से काम करते हैं। 
जो आपका स्मार्टफोन है वह बहुत से काम कर सकता है जैसे कि आप उसमें मैसेज कर सकते हो, मेल पढ़ सकते हो, मूवी देख सकते हो, गेम कर सकते हो और वीडियोग्राफी कर सकते हैं। आप बहुत सारे काम एक स्मार्टफोन में कर सकते हो। एक अच्छे वाले स्मार्टफोन से आप अच्छे वीडियोस बना सकते हैं लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि स्मार्टफोन से आप बॉलीवुड की मूवीस बनाओ या फिर नेटफ्लिक्स की कोई सीरीज को स्मार्टफोन से शूट करो तो यह चीज नहीं हो सकता है। इसके लिए आपको प्रोफेशनल सिनेमा कैमरा आदि की जरूरत होगी। क्योंकि ये सिनेमा कैमरे हाई क्वालिटी वीडियो प्रोडक्शन के लिए बने ही होते हैं। जो कि हम एक स्मार्टफोन से तो नहीं कर सकते हैं। तो इसी तरह आप मान लो कि जो सिनेमा कैमरा है वो आपका ग्राफिक कार्ड है और जो आपका स्मार्टफोन है वह आपका प्रोसेसर है। 
यानी कि प्रोसेसर का इस्तेमाल सामान्य काम के लिए काम में आता है जैसे ब्राउजिंग करना, मूवी देखना, या कोई डॉक्यूमेंट एडिट करने में यह सारे जो अलग-अलग काम होते हैं इनको CPU करता है।
 ग्राफिक कार्ड यानी GPU यह स्पेसिफिक कामों के लिए भी
होता है। यह ग्राफिक से जुड़े कामों के लिए रिस्पॉन्सिबल होता है जैसे कि गेम खेलना। GPU को पैरेलल प्रोसेसिंग के हिसाब से डिजाइन से किया जाता है। इसमें बहुत सारे कोर होते है जो कि एक साथ इंडिपेंडेंट कैलकुलेशन करते हैं। जब आप गेम खेलते हैं और जो स्क्रीन पर आपको पिक्सल्स दिखते हैं। उनकी वैल्यू लगातार बदलती रहती है और लगातार कैलकुलेट भी होती रहती है। यह सारी चीज ज्यादातर मैट्रिक्स रूप में कैलकुलेट की जाती हैं। इन कामों में बार बार सेम कैलकुलेशंस करनी होती है जिसमें GPU बढ़िया होता है। अगर सिर्फ एक मैट्रिक्स कैलकुलेट करना हो फिर प्रोसेसर ज्यादा तेज कैलकुलेट कर सकता है। लेकिन जहां पर आपको इसी तरह के बहुत सारे कैलकुलेशन करना है बार बार करना पड़े वहां पर GPU अच्छा विकल्प होता है। 

निष्कर्ष: 
एक डिवाइस CPU और GPU दोनों जरूरी हैं। CPU का इस्तेमाल नॉर्मल कामों के लिए होता है जैसे इंटरनेट ब्राउजिंग, मूवीस देखना आदि। जबकि GPU का इस्तेमाल ग्राफिक रिलेटेड कामों में होता है जैसे गेम खेलते समय।

Previous Post Next Post